Site icon Youth Ki Awaaz

अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली पहली महिला वेलेंटीना तेरेश्कोवा के नाम एक खत

तेरेश्कोवा
आपने जब करोड़ों करोड़ साल पुराना
हजारों हजार हाथियों के बल से भी अधिक बलशाली
पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण का अतिक्रमण कर
अंतरिक्ष के महान निर्वात में प्रवेश किया था
तब भी पृथ्वी पर
अपनी ही सिसकियों के गुरूत्वाकर्षण बल में कैद
असंख्य स्त्रियां घासों की तरह रौंदी जा रही थीं

तेरेश्कोवा
घासों की तरह रौंदी जा रही असंख्य स्त्रियों की
इसी अछोर पृथ्वी को एक बार नहीं, अड़तालिस बार
नापने का इतिहास जब आप रच रही थीं
तब भी पृथ्वी पर आग दहकातीं असंख्य स्त्रियां
अपने दैनंदिन कर्तव्यों की आंच में तिल तिल जल रही थीं

तेरेश्कोवा
तिल तिल जल रही असंख्य स्त्रियों को
कहां पता चल पाया कि हाड़ मांस की बनी
उन्हीं की तरह की कोई स्त्री
पृथ्वी की असंख्य स्त्रियों के पददलित भाल को
पुरुषार्थ की एक ऐसी ऊंचाई पर ले जाकर टांक आयी है
कि जहां से देखो तो पुरुषों की संपूर्ण सत्ता
एक क्षुद्र चूहे से अधिक नहीं दिखती

तेरेश्कोवा
स्त्री जात के नाते
पृथ्वी से परे जाकर पृथ्वी की परिक्रमा करना
जब लाखों साल बाद नसीब हुआ आपको
तब यह सोच कर हताश क्यों होना
कि पृथ्वी की असंख्य स्त्रियां अभी भी अपरिचित हैं
पृथ्वी की पहली स्त्री अंतरिक्ष यात्री के नाम से
यह तो बीते कल की बात है
वे जान जायेंगी शीघ्र ही आपका भी नाम
और सीखने को उद्यत हो जायेंगी निश्शंक उड़ना
सीख जाती हैं जैसे अक्षरों को पढ़ कर
मजूरी में घपला करने वाले मालिकों से लड़ना

Exit mobile version