Site icon Youth Ki Awaaz

अमेठी में आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत निकाली गई एक जागरूकता बाईक रैली

गौरीगंज (अमेठी) देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 सप्ताह पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में मनाया जा रहा है। उसी के क्रम मे आज सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों द्वारा आज दूसरे दिन के कार्यक्रम अन्तर्गत प्रदेश समेत जनपद अमेठी मे आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत एक जागरूकता बाईक रैली तथा सभी विकास खण्डों में आयुष्मान भारत का कार्ड नामांकन हेतु कैंप का आयोजन किया गया।

जिला मुख्यालय से गौरीगंज अमेठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जो कि ग्रामीण स्तर पर आम जनमानस को आयुष्मान भारत योजना के विषय में जागरूक कराते हुये गौरीगंज से होकर जामो पर समाप्त किया गया।

जिला प्रबंधक सीएससी उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि बाइक रैली के आयोजन से ग्रामीण जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया तथा प्रत्येक विकास खण्डों में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु कैंप का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया गया है। जिले में कुल 50 कैंपों का आयोजन किया गया तथा कुल लगभग 200 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड योजना हेतु नामांकन किया गया।
साथ ही जिला प्रबंधक ने आम जनमानस से आयुष्मान भारत योजना की लाभ प्राप्त करने हेतु नजदीकी सीएससी केंद्रों पर उपस्थित होने हेतु अपील की।

Exit mobile version