Site icon Youth Ki Awaaz

जनसंख्या नियंत्रण बिल

कल फोन पर एक सहकर्मी से बात हो रही थी। नाम यहाँ उनका लिखुंगा नहीं मगर उनके और अपने बीच के 1 घंटे के वार्तालाप का सार संग्रह बताता हूँ। हुआ कुछ यूं की उत्तर प्रदेश में चल रहे जनसख्या नियंत्रण बिल के भौकाल को लेकर गप करने के सिलसिले में उन्होने मुझे असम से फोन किया था। बातचीत के दौरान ही उन्होने मेरी कमाई पूछ ली
श्रीमान:- और कितनी सैलरी बढ़ी अब तक
मैं:- ज्यादा नहीं बढ़ी है सर अब तक
श्रीमान:- अरे तुम्हें क्या करना है पैसे का , ना बाल बच्चे न ज़िम्मेदारी । ऐसे भी तुम्हारे योगी नया बिल ला ही रहे हैं।
मैं:- तो आपको भी क्या परेशानी है सर, आराम से तो हैं आप।
श्रीमान:- अरे हमारा क्या है, 5 बच्चे हैं 4 लड़कियां हैं। 5 5 बच्चों को पढ़ाना है अभी। तुम क्या समझो हमारा परेशानी
मैं:- तो आपके पास इतने बच्चे आए कहाँ से। कहाँ से लाया आपने इतने सारे बच्चे
श्रीमान:- अरे क्या बकते हो। सब मेरे बच्चे हैं भाई। 4 लड़कियां हैं। एक पुत्र है । अभी बारहवीं की परीक्षा देगा।
मैं:- तो महोदय, क्या आपने भी खीर खिलवाई थी श्रीमति जी को । कहीं ज्यादा मात्रा में तो नहीं खिलाई। और अगर सब के सब आपके ही हैं तो फिर रोना कैसा। भाई अपने आप तो पीपल की पेड़ की तरह नहीं उग गए।
श्रीमान: पुत्र की लालसा में मैंने हर वर्ष प्रयत्न करता था। आखिर एक दिन मेरा प्रयत्न सफल हुआ था और मुझे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
मैं: – नौकरी कब लगी थी आपकी।
श्रीमान: देखो तुम बहुत छोटे हो अब तुमसे क्या छिपाना। मेरी नौकरी 1990 में लगी थी । और मैंने 1991 में शादी कर ली थी।
मैं:- सर तो क्या आपको इतनी चूल मच गयी थी विवाह की।
श्रीमान:- अरे चुप रहो।
मैं:- पेशे से आप हैं लिपिक। गिनके GPF के मिलेंगे आपको 20 से 22 लाख, ग्रैचुइटी मिलेगी थोड़ी आपको और उसमे भी आप अगर बीच में टपक गए तो मजे लेंगे आपके बच्चे और श्रीमति। ऐसी कौन सी जमींदारी थी आपकी जिसके लिए आपको पुत्र चाहिए था। क्या आप अकबर हुमायु जहगीर के वंश के थे? क्या आप गांधी परिवार से ताल्लुक रखते थे ? ऐसी कौन सी संपत्ति थी आपकी जिसे आपके सिर्फ पुत्र संभाल सकते थे। ज़िंदगी तो कटी आपकी 3 टाइप क्वार्टर और एडुकेशन लोन में। उसमे से भी जब आप मेरे साथ ड्यूटि पर कहीं जाते हैं उसमे से भी 400 500 बचाते फिरते हैं।
श्रीमान:- अरे तुम नहीं समझोगे ये सब।
मैं:- रिटायरमेंट कब है आपकी?
श्रीमान:- 2032 में।
मैं:- अपनी नौकरी के 30 सालों में आपने क्या किया?
इसपर उनका एक छोटा सा बस 5 शब्दों का उत्तर था !
श्रीमान:- “पुत्र के जन्म का इंतज़ार”।
Exit mobile version