Site icon Youth Ki Awaaz

आइए जानते हैं फंगस क्या है? इसके संक्रमण के कारण एवं बचाव के आवश्यक उपाय

आइए जानते हैं फंगस क्या है? इसके संक्रमण के कारण एवं बचाव के आवश्यक उपाय

फंगल संक्रमण एक आम समस्या है, परन्तु अगर समय से इसका इलाज ना किया जाए तो यह एक गम्भीर रूप ले सकता है। फंगल संक्रमण (Fungus) एक आम प्रकार का त्वचा संबंधी संक्रमण होता है। मनुष्यों में फंगल संक्रमण तब होता है, जब कवक (Fungus) या फंगस शरीर के किसी क्षेत्र में आक्रमण करते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली इनसे लड़ने में सक्षम नहीं होती है।

कोरोना संकट के बीच म्‍यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस पूरे देश में चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना के साथ ब्लैक फंगस (Covid 19 and Black Fungus) का संक्रमण लोगों के डर को और बढ़ा रहा है तो चलिए जानते हैं फंगल के बारे में।

फंगल इंफेक्शन क्या होता है?

कई प्रकार के फंगल रोगाणु (कवक) मिट्टी, भोजन, हमारी त्वचा पर और पर्यावरण के अन्य स्थानों पर हानिरहित स्थिति में रहते हैं। हालांकि, कुछ प्रकार के फंगल शरीर की सतह पर बढ़ और प्रजनन कर सकते हैं, जिससे त्वचा, नाखून, मुंह या योनि का संक्रमण हो सकता है। त्वचा के संक्रमण के लिए सबसे आम फंगल ट्यूना समूह है।

 उदाहरण के लिए:

फंगल (Fungus) संक्रमण तीनों दोषों के कारण होता है।

फंगल इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं? 

इसके लक्षण निम्नलिखित हैं। जैसे-

फंगल इंफेक्शन से बचने के उपाय 

फंगल इंफेक्शन के समस्या से बचने के लिए सबसे पहले हमें अपनी जीवनशैली और आहार में बदलाव लाने की ज़रूरत होती है।

उपाय-

फंगल इन्फेक्शन के घरेलू उपचार जानने के लिए क्लिक करें –

https://leverageedu.com/blog/hi/fungus-in-hindi/

Exit mobile version