Site icon Youth Ki Awaaz

अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात के बाद सोनू सूद बने दिल्ली एजुकेशन मैंटोर कार्यक्रम के एंबेसडर

सोनू सूद जो आज एक बहुत बड़ा नाम बन चूका है | भारतीय फिल्‍म अभिनेता, मॉडल, निर्माता हैं, और  कॉलीवुड, बॉलीवुड और फिल्‍मों में काम करते हैं।सोनू सूद जो फिल्मो में तो विलन का रोल करते है, पर लाखो लोगो का हर तरह से मदत कर के आज एक रियल हीरो के नाम से भी जाने जाते है | वह उस वक्त का दौड़ था जब घर से न कोई नेता बाहर निकलता था न कोईआमिर बिजनेसमैन तो उस वक्त सोनू सूद लाखो मजदूर के मदत के लिए आगे आए | गौरब की बात है जब देश में लॉकडाउन था ,सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने सभी प्रीडित मजदूर को घर तक पहुंचना , उनके भोजन का प्रबंध कराया , ट्रेन का टिकट , बस का प्रबंध करना ऐसे तमाम आदि मदत सोनू ने किया है | आज भी बहुत लोग सोनू सूद से सोशल मीडिया जरिये मदत मांगते है , अभी भी लोगो के मदत के लिए आगे रहते है | सोनू सूद का कामो को देख कर राजनेता हो या फिर मनोरंजक क्षेत्र के सभी लोग उनके प्रशंसा करने से नहीं थक रहे है | सोनू सूद का चेहरा आज खुद एक ब्रांड है |  

अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद की मुलाकात के बाद

सोनू सूद ने शुक्रवार ( 27 अगस्त ) को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात किया है |सोनू सूद और अरविन्द केजरीवाल के बिच लम्बी बातचीत चली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री राघव चड्ढा भी मौजूद थे |हाल ही में दिल्ली सरकार ने देश के बच्चे के लिए मैंटोर कार्यक्रम ऐलान किया था | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सोनू सूद को अपने मैंटोर कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर चुना |दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे का बेहतर भविष्य के लिए सोनू सूद बच्चों को गाइड करेंगे और उन्होंने यह भी कहा की मै खुद भी कुछ बच्चों का मैंटोर बनूंगा | उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है ,जहाँ आपके बच्चे को शिक्षा क्षेत्र में सही दिशा मिलेगा| मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोनू सूद द्वारा कोरोना में किये गए कामों का जमकर प्रशंसा भी किया |वही सोनू सूद ने अरविन्द केजरीवाल का धन्यबाद कहा |सोनू ने कहा की मुझे यह बेहतर मौका मिला है  बच्चे का उज्जवल भविष्य के लिए दिशा दे सकू |उन्होने ने यह भी कहा की जितने भी उच्च शिक्षा क्षेत्र लोग है सभी लोग किसी भी बच्चे का मेन्टोरल बने |दिल्ली एजुकेशन की भी तारीफ किया बोले देश में उच्च शिक्षा तो मिल जयेगा लेकिन मागदर्शक होना बहुत जरुरी होता है | में सभी बच्चे को गाइड करने का कोशिस करुगा |सोनू सूद को अरविन्द केजरीवाल से मिलने के बाद राजनैतिक गलयारो में भी शोर मचा हुआ है |तमाम तरह की अटकने लगाए जा रहे है |मेने भी बहुत सरे लोग से पूछा सोनू सूद और अरविन्द केजरीवाल साथ नज़र आए इसे दिल्ली सरकार को क्या फायदा होगा|लोगो का कहना यह था की सोनू सूद पंजाब से आते है ,आम आदमी पार्टी पंजाब से चुनाव लड़ने वाली है इससे दिल्ली AAP को फायदा होगा|हलाकि यह भी कुछ लोग बोल रहे है की उत्तरप्रदेश में वर्ष 2022 में AAP पार्टी पुरे दलबल के साथ चुनाव लड़ने जा रही है | वही सोनू ने बहुत सरे उत्तरप्रदेश के जनता को  कोरोना महामारी के समय काफी मदत किये थे ,उनके  काम और नाम पर भी लोग वोट देंगे|लोगो को सोनू सूद पर विश्वास है ,और क्यों न रहेगा अभिनेता सोनू ने वह काम किया था जो काम नेताओ का था | लेकिन सोनू ने खुद का कमाया हुआ पैसा से लोगो का मदत किया था |आज जनता इनको भगवान तक का दर्जा दे चूका है | ऐसे ब्रांड अगर आम आदमी पार्टी साथ आ जाते है, तो अरिवंद केजरीवाल की पार्टी को राजनीति में बहुत फायदा होगा | लेकिन इन सभी बातो को सोनू सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ – साफ कहा है की मुझे राजनैतिक में आने का बहुत सारा ऑफर आता है | कुछ लोग यह भी कहते है की आप अच्छा काम करते है आप राजनैतिक में आ जाइए लेकिन में कभी भी राजनैतिक में आने को नहीं सोचा हूँ | और उन्होंने यह भी साफ -साफ बोला है की हम दोनों के बिच भी कोई राजनैतिक चर्चा नहीं हुआ है |

मैंटोर कार्यक्रम से देश के बच्चे को क्या होगा फायदा

आपकी बता दे की यह मैंटोर कार्यक्रम सितम्बर में शुरू होगा |जिसका एंबेसडर सोनू सूद रहेंगे | इस योजना से देश सभी बच्चे हो मार्गदर्शन मिलेगा खास कर उन सभी बच्चे को मिलेगा जो गरीब परिवार से आते है| अगर कोई अनपढ़ परिवार का बच्चा जिसके घर में कोई भी बाटने वाले मार्गदर्शक न हो उसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा यह योजना काम आएगा |अरविन्द केजरीवाल ने यह भी कहा की में गरीब के लिए काम करना चाहता हूँ ताकि उनका बेहतर भविष्य बन सके | वही कोरोना महामारी के समय में बहुत सरे बच्चे को एजुकेशन सही तरीका से नहीं हो पाया है | जिसके चलते शिक्षा में काफी असर पढ़ा है |मुझे भी लगता है अगर यह योजना सही तरीका से चला तो काफी बच्चे की मदत होगी और देश में कुछ नया करने का मार्गदर्शक मिलेगा स्टूडेंट को |दिल्ली सरकार ने यह योजना बना कर उस में सोनू सूद जैसे अभिनेता को  एंबेसडर बना का एक सही निर्णय लिया है |
 
Exit mobile version