Site icon Youth Ki Awaaz

उत्तराखंड अधिवेशन में NAC ने फिर भरी न्याय की हुँकार

 

EPS-95* पेंशनर्स के लिये राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष कर रहे संगठन NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में उत्तराखंड में आयोजित भव्य व दिव्य अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में कुमायू व गढ़वाल सहित उत्तराखंड के सभी जिलों के 700 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थिति थे। 

पेंशनर्स की दशा व मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु NAC की भूमिका आदि विषयों पर फ़ैसला लिया गया।

मुख्य मार्गदर्शक NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत किया, आयोजकों का अभिनंदन किया व पेंशनर्स की दशा बदलने के लिए NAC द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों पर प्रकाश डाला। 

ग़ौरतलब है कि *EPS-95* पिछले कई सालों से निरन्तर अलग-अलग मंचों से अपनी माँगो को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। पेंशनर्स की माँग है कि उन्हें *मिनिमम पेंशन 7500 रुपये एवं मंहगाई भत्ता दिया जाए*। ईपीएफओ के पत्र दिनांक 23.03.2017 के अनुसार *वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के विकल्प की सुविधा साथ ही मेडिकल सुविधा व अन्य* भी मान्य हो। 

अधिवशन में कमांडर अशोक राऊत ने कहा, “यह समय हमारे लिए अनुकूल है लेकिन हम सभी को और अधिक जागरूक रहने व वर्तमान व भविष्य में संगठन द्वारा चलाये जानें वाले सभी कार्यक्रमों में प्रत्येक पेंशनर के सहयोग व सहभाग की आवश्यकता है”।

संगठन की महिला प्रतिनिधि श्रीमती जयश्री किवलेकर व सौ सरिता नारखेड़े ने अपने भाषण में नारी शक्ति के संगठन विस्तार पर विशेष जोर देकर कहा कि *महिला शक्ति NAC को विजयश्री दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।* 

सरदार श्री सुरेंद्र सिंह जी, प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तराखंड, श्री सुरेश डंगवाल, प्रान्तीय महासचिव भी इस अधिवेशन में मौजूद थे।

उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह जी ने विस्तार सहित पेंशनर्स का मार्गदर्शन किया व स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार अब हमारे धैर्य की और अधिक परीक्षा न लें व पेंशनर्स को तुरंत न्याय प्रदान करें।

उन्होंने कहा, “भले ही प्रधानमंत्री जी ने हमें दोबारा आश्वासन दिया हो, इसके लिए हम मा. प्रधानमंत्री जी व मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी के प्रति हम कृतज्ञ है। तो भी इस अधिवेशन के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री जी से हम निवेदन करते हैं कि पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर को देखते हुए अब और अधिक इंतजार न करवाए व दिनांक *15 अक्टूबर 2021* के पहले हमारी 4 सूत्रीय मुख्य मांगों को मंजूर कर हमें न्याय प्रदान करें। उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह जी ने विस्तार सहित पेंशनर्स का मार्गदर्शन किया व भाषण के अंत में स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार अब हमारे धैर्य की और अधिक परीक्षा न लें व पेंशनर्स को तुरंत न्याय प्रदान करें।

श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महिला फ्रंट की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती जयश्री किवलेकर, पश्चिम क्षेत्र की महिला फ्रंट की संगठन सचिव सौ. सरिता नारखेडे, पंजाब के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदरवीर सिंह, *NAC मुख्यालय* के सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे आदि नेताओं की विशेष उपस्थिति रही। 

प्रान्तीय महासचिव श्री सुरेश डंगवाल ने अपने भाषण में आयोजन के महत्व, कर्मचारियों की एकता का महत्व, संगठन के लिए समयदान व अंशदान पर बल दिया। 

अधिवेशन के अंत में यह निश्चित हुआ कि पेंशनर्स बचाओ अभियान को और अधिक तीव्र किया जाए और पेंशनर्स को त्वरित न्याय मिले।

हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी जी व उनकी टीम द्वारा प्रस्तावित अगले हरियाणा – पंजाब संयुक्त सम्मेलन में आगे की रणनीति ठहराई जायेगी। 

श्री जगत सिंह डोभाल, सहायक संयोजक, श्री रविन्द्र वशिष्ठ, प्रांतीय सचिव, श्री सुभाष शाह, प्रांतीय सचिव,NAC नेता श्री संजीव नारायण डोभाल,श्री जगमोहन शर्मा, श्री कैलाश पाण्डेय,संरक्षक काशीपुर, श्री चौधरी ऋषि पाल, अध्यक्ष, काशीपुर, श्री विनोद शर्मा, सचिव, श्री सुरेन्द्र कांबोज, उपाध्यक्ष, काशीपुर, श्री विरेन्द्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष आयोजन की सफलता हेतु विशेष प्रयत्न किए।

NAC नेता श्री एन.डी.जोशी, चम्पावत, एल.डी.जोशी, टनकपुर, श्री मनोहर जेटी,एवं बोराजी अध्यक्ष पिथौरागढ़, सत्यप्रकाश टनकपुर, गजेंद्र सिंह रावत कोटद्वार, श्री रामप्रकाश शर्मा रूड़की, भोपाल अधिकारी, रामनगर व श्री एस.के मिश्रा, उधमसिंह नगर आदि उपस्थित रहे।

धन्यवाद ज्ञापन में अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु उत्तराखंड टीम व विशेष कर श्री कैलाश पाण्डेय जी का आभार प्रकट किया गया।

 

 

Exit mobile version