Site icon Youth Ki Awaaz

Sharad Purnima 2021 : शरद पूर्णिमा व्रत कथा एवं महत्व (ऑडियो सहित)

शरद पूर्णिमा व्रत कथा एवं महत्व sharad purnima scientific reason

sharad purnima 2020,sharad purnima 2019,sharad purnima scientific reason,sharad purnima 2021,sharad purnima september 2021,sharad purnima significance,sharad purnima 2020,sharad purnima kab hai,sharad purnima 2020 date and time,sharad purnima 2021,sharad purnima vrat katha,sharad purnima image,sharad purnima 2020 usa,sharad purnima katha,sharad purnima wishes,happy sharad purnima,importance of sharad purnima

✅ शरद पूर्णिमा क्यों मनाते हैं ❓
✅ शरद पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व क्या है ❓
✅ शरद पूर्णिमा का पौराणिक महत्व व कथा ❓
✅ शरद पूर्णिमा की पूजा विधि
✅ शरद पूर्णिमा की कथा

शरद पूर्णिमा क्यों मनाते हैं ?

शरद पूर्णिमा को पूरे वर्ष की सभी पूर्णिमाओं में सबसे श्रेष्ठ माना गया है । आश्विन मास में आने वाली इस पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा, कोजागर पूर्णिमा, कौमुदी व्रत या रास पूर्णिमा भी कहा जाता है । इस दिन चंद्रदेव 16 कलाओं से पूर्ण होते हैं । हमारे हिन्दू धर्मग्रंथ श्रीमद्भागवत महापुराण के अनुसार चन्द्रमा औषधियों के देवता माने गये हैं । इस दिन चंद्रमा कि किरणों से अमृत वर्षा होती है । जिससे पृथ्वी पर सभी पेड, पौधे, जीव, जन्तु मानव आदि सभी जीव पुष्ट होते हैं ।

शरद पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व क्या है ?

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इस दिन कि बडी भारी महिमा मानी गयी है । वैज्ञानिकों ने भी इस दिन को खास माना है, इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण भी छिपे हैं । इस पूर्णिमा पर दूध व चावल से बनी खीर को चांदनी रात में रखकर, उसका सेवन किया जाता है । इससे रोगप्रतिकारक क्षमता बढ़ती है । एक अध्ययन के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात औषधियों का प्रभाव बहुत अधिक हो जाता है । इस रात पौधों में रसाकर्षण के कारण जब अंदर का पदार्थ सांद्र होने लगता है, तब रिक्तिकाओं से विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है । दूसरा वैज्ञानिकों के अनुसार दूध में लैक्टिक अम्ल और अमृत तत्व होता है । यह तत्व शरद पुर्णिमा के चंद्रमा से पडने वाली किरणों में अधिक मात्रा में पाया जाता है । इन किरणों से दूध इस शक्ति को अधिक मात्रा में शोषित करता है । चावल में स्टार्च होने के कारण यह क्रिया और भी आसान हो जाती है । इसी कारण हमारे दूरदृष्टा ऋषि-मुनियों संतों ने शरद पूर्णिमा की रात को खीर खुले में चंद्रमा कि किरणों में रखने का विधान बताया है । इस खीर का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया है…

Read and Listen Full Story >> here

 

 

 

 

Exit mobile version