Site icon Youth Ki Awaaz

एएमयू में उर्दू को मिटाने की कोशिश

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जनसंपर्क विभाग द्वारा 17 अक्तूबर सर सैयद के जन्मदिन पर कराई जाने वाली अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता को हिंदी और उर्दू में भी कराए जाने की मांग को लेकर प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हमजा सूफियान ने ज्ञापन ने कहा कि हिंदी उत्तर प्रदेश और बिहार में प्रमुख रूप से बोली जाने वाली भाषा है। विश्वविद्यालय के ज्यादातर छात्र इसी क्षेत्र से आते हैं। उर्दू भारतीय महाद्वीप में बोली जाने वाली प्रतिष्ठित भाषा है।

एएमयू ने अपने गौरवशाली अतीत में प्रसिद्ध उर्दू शायर और विद्वानों को जन्म दिया है। इसलिए यह आवश्यक है कि प्रतियोगिता को इन भाषाओं में भी कराया जाए। इससे छात्रों को प्रतिस्पर्धा में अलग-थलग महसूस नहीं होगा।

Exit mobile version