Site icon Youth Ki Awaaz

Advocates Act

आपके सौजन्य से एक लेख जो की एडवोकेट एक्ट से संभंधित है पढ़ा पर लेखक ने उसका सिर्फ एक पक्ष दिखाया जो गलत है

कृपया हाल मे हुई उत्तरप्रदेश मे वकीलों की हड़ताल का कारण मालूम है, नहीं  ¡       कारण था वकीलों का ईगो और पुलिस से हुई नोंक झोंक का बहाना लें कर वकीलों ने हड़ताल कर दी दुःख और ज्यादा बढ़ जाता है जब उच्च न्यायलय की एवं अन्य शहरों की वकील उसमे शामिल हों जाते है

जब कोई व्यक्ति न्यायलय जाता है किसी भी काम से उसको वकील की आवश्यकता पडती है और न्यायाधीश जिसे आम आदमी न्याय का देवता मानता है और न्यायलय को न्याय का मंदिर उस तक अपनी बात पहुंचाने की लिए वकील ही रास्ता है इसलिए उनको भी पूजा जाता है पर वकीलों की इस किस्म की करगुजारियो से लगता है बार कोसिल भी उनको शह दें रही है ऐसे कई उधारण है की कोई भी व्यक्ति भले ही आपराधिक इतिहास रखता हों किसी तरह से LLB करके अपने आप को काला कोट पहन कर सुरक्षित महसूस कर्ता है लेखक ने उत्तरप्रदेश बार कौंसिल को एक ऐसे ही व्यक्ति की शिकायत दी दो बार जिला बदर हों चूका है अपना आपराधिक इतिहास छुपा कर पंजीकरण कर चूका पर बार कौंसिल का ध्यान उसे बचाने मे ज्यादा है जबकि ये कृत्य अपराध की श्रेणी मे आता है 

Exit mobile version