Site icon Youth Ki Awaaz

*नामांकन का आज अंतिम दिन हकरू ने बीजेपी को डाला टेंशन मे बांसवाड़ा*

*नामांकन का आज अंतिम दिन हकरू ने बीजेपी को डाला टेंशन मे बांसवाड़ा*

लाईव राजस्थान बांसवाड़ा विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन था वही बांसवाड़ा सीट से बीजेपी के टिकिट की दौड़ मे दौड़ रहे हकरू मईडा ने टिकिट कटने से नाराज होकर निर्दलीय आवेदन किया इससे बीजेपी के धनसिंह रावत के लिए सीट निकाल पाना मुश्किल होता जा रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए 2018 के चुनाव मे हकरू मईडा को बीजेपी ने टिकिट दिया था तब धनसिंह रावत का टिकिट कटने से नाराज होकर धनसीह निर्दलीय चुनाव मे कूद पड़ने से बांसवाड़ा की सीट हकरू मईडा हार गए और कांग्रेस से अर्जुन बामनिया ने जीत दर्ज की अब हकरू मईडा को पार्टी ने टिकिट नहीं देकर धनसिंह रावत पर विश्वास जताया ऐसे मे अब हकरू मईडा बागी होकर निर्दलीय ताल ठोकने के लिए आज नामांकन दाखिल किया वैसे बांसवाड़ा जिले के पांचो विधानसभा मे अबकी बार जमकर हुए आवेदन सबसे अधिक आवेदन गढ़ी विधानसभा मे हुए *गढ़ी विधानसभा* मे कुल 13 उम्मीदवारो ने आवेदन किये बिटीपी से विजयपाल कटारा, बहुजन मुक्ति पार्टी से विनोद परमार, बीजेपी से कैलाश मीणा, कांग्रेस से शंकर लाल चरपोटा,बहुजन समाज पार्टी से सूर्या लाल, बीएपी से मणि लाल, वही कांग्रेस, बीजेपी बीएपी से नाराज निर्दलीय उम्मीदवार मे राजू मईडा, निपेश डामोर, प्रमिला खराड़ी, शैलेन्द्र रोत, लक्ष्मण लाल, पंकज चरपोटा, *बागीदोरा विधानसभा* मे 7 उम्मीदवार ने आवेदन किये वही बिटीपी के दो उम्मीदवार ने आवेदन किये बसंत लाल गरासिया, सुरेश चंद्र गरासिया, बहुजन समाज पार्टी से प्रवीण कुमार, बीएपी से जयकृष्ण पटेल, बीजेपी से कृष्णा कटारा, कांग्रेस से महेंद्रजीत सिंह मालवीया, बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार खैमराज गरासिया *कुशलगढ़ विधानसभा* मे कुल 10 उम्मीदवार ने आवेदन किये बहुजन समाज पार्टी से हरेंद्र /ऊकार बीएपी से राजेंद्र, बहुजन मुक्ति पार्टी से दिनेश, बीजेपी से भीमा डामोर, आप से विजयसिंग मईडा , कांग्रेस से रमिला खड़िया, बिटीपी से देवचंद मावी, निर्दलीय उम्मीदवार मे वीरसिंग, शोमेश्वर गरासिया, अशोक, *बांसवाड़ा विधानसभा* मे कुल 5 उम्मीदवार ने आवेदन किये बीजेपी से धनसीह रावत बिटीपी से भगवती लाल डिंडोर, बीएपी से हेमंत राणा, कांग्रेस से अर्जुनसिंह बामनिया, निर्दलीय हकरू मईडा, *घाटोल विधानसभा* मे कुल 7 उम्मीदवार ने आवेदन किये आम आदमी पार्टी से नारायण लाल, बहुजन समाज पार्टी से बापू लाल, बीजेपी से मानशंकर निनामा, बिटीपी से धीरजमल निनामा, बीएपी से अशोक कुमार, कांग्रेस से नानालाल निनामा, निर्दलीय के तोर पर कांति भाई रावत ने आवेदन किये सबसे अधिक आवेदन गढ़ी विधानसभा मे व सबसे कम आवेदन बांसवाड़ा विधानसभा मे किये

हितेश गरासिया

Exit mobile version