YOUTH KI AWAAZ
YOUTH KI AWAAZ
सीखें सोशल मीडिया पर एक मज़बूत कैंपेन चलाकर कैसे लड़कियो के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था की मांग की जा सकती है!
एक्शन लेना क्यों ज़रूरी है?
100 - 58 = ?
क्या आपसे यह आसान इक्वेशन सॉल्व हो रहा है? इस देश में 42 प्रतिशत लड़कियां इसे सॉल्व नहीं कर पाती हैं।
लड़कों के मुकाबले लड़कियों को 4 साल कम स्कूली शिक्षा मिलती है। जो लड़कियां 12 साल की पूरी पढ़ाई करती हैं, उनकी शादी जो लड़कियां पांच साल या कम स्कूलिंग करती हैं, उनसे पांच साल बाद होती है।
इन सबके बीच पिछले कुछ दशकों में प्राथमिक स्तर पर लड़कियों के नामांकन दर में काफी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 40 प्रतिशत किशोरियां किसी भी शैक्षणिक संस्थान का हिस्सा नहीं हैं। इसके पीछे कई वजहें हैं- जैसे- गरीबी, घरेलू काम, बाल विवाह, स्कूलों का घर से दूर होना और शौचालय की सुविधा ना होना। ये आंकड़े कोरोना महामारी से पहले के हैं।
अब नई शिक्षा नीति 2020 ने भारत की शिक्षा व्यवस्था का एक ब्लू प्रिंट तैयार किया है। यह माध्यमिक शिक्षा को सब तक पहुंचाने के प्रयास के साथ-साथ देश में लड़कियों की शिक्षा की स्थिति में सुधार के लिए कुछ दिशानिर्देशों को भी निर्धारित करता है। इससे संबंधित प्रावधानों को जानने और कैसे यह लड़कियों को प्रभावित करता है, यह वीडियो देखें। अधिक जानकारी के लिए #KakshaCrisis देखें।
क्या है YKA एक्शन चैलेंज? यह दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप है, जहां आपको सीखने का मौका मिलता है सोशल मीडिया पर कैंपेन संचालित करने का बढ़िया स्किल ताकि आप शिक्षा तक बेहतर पहुंच की मांग करते हुए लॉन्च कर सकें एक बड़ा डिजिटल कैंपेन और जीतें पचास हज़ार का इनाम।
कैसे काम करता है यह एक्शन चैलेंज? ऑनलाइन वर्कशॉप में सेलेक्ट होने के बाद आपको दो दिवसीय वर्कशॉप को अटेंड करना है, जहां पहले दिन हम आपको दमादार कैंपेन बनाने की रणनीति के बारे में बताएंगे। दूसरे दिन, हम आपको बताएंगे कि बढ़िया कंटेंट और सोशल मीडिया के ज़रिये कैसे अपने कैंपेन को सही ऑडियंस तक पहुंचाएं। जैसे ही वर्कशॉप समाप्त हो जाएगा, हम आपके साथ मिलकर काम करेंगे आपके कैंपेन को मज़बूती देने से लेकर उसे बेहतर शेप देने और लॉन्च करने की रणनीतियों पर। कैंपेन लॉन्च के बाद भी हम लगातार आपको गाइड करते रहेंगे।
एक्शन चैलेंज से क्या सीखने को मिलेगा? एक्शन नेटवर्क एक बेहद ही चुनौतीपूर्ण और रोमांचक जगह है, जहां उन मुद्दों को लेकर आपमें बेहतर समझ विकसित होती है, जिनसे आपको फर्क पड़ता है। बेहद ही प्रभावशाली डिजिटल कैंपेन्स को डिज़ाइन करने से लेकर संचालित करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में आपको बताया जाएगा। कैंपेन डिज़ाइन करनास स्ट्रैटेजी बनाना, सोशल मीडिया और स्टोरीटेलिंग स्किल्स और स्टेकहोल्डर इंगेजमेंट से लेकर हम आपको यह भी बताएंगे कि मीडिया में अपने कैंपेन के उद्देश्य को प्राभावी ढंग से कैसे रखें और नीति निर्माताओं को प्रभावित कैसे करें।
कोविड-19 के दौरान कैसे शुरू करें कैंपेन? यदि आप एक एक्टिव इंटरनेट यूज़र हैं और इस मुद्दे को लेकर आपमें काफी जुनून है, तो अपनी आवाज़ की ताकत का इस्तेमाल करते हुए शिक्षा तक लड़कियों की पहुंच को बढ़ाने और मज़बूत सोशल मीडिया कैंपेन के ज़रिये पॉलिसी लेवल पर एक्शन की मांग की जा सकती है साथ ही साथ बड़े पैमाने पर लोगों के नैरेटिव को बदला जा सकता है।
कैसे अप्लाय करें? नीचे दिए गए बटन को दबाएं और मौजूदा कैंपेन आइडिया या किसी नए आइडिया के साथ फॉर्म भरें। कैंपेन के बारे में जितना विस्तार से हो सके बताएं। ध्यान रहे कैंपेन के ज़रिये अपने लोकल नीति निर्मातओं को टारगेट ज़रूर करें। आपका पहला राउंड क्लियर होते ही हम फाइनल सेलेक्शन के लिए आपका इंटरव्यू लेंगे।
एप्लीकेशन की आखिरी तारीख: 1 मार्च, 2021
अपना एप्लीकेशन सब्मिट करें।
व्यक्तिगत और व्यवसायिक विकास
अपने कंफर्ट ज़ोन से निकलने के शानदार अवसर के साथ-साथ इसके ज़रिये आपको बढ़िया स्किल्स भी सीखने में मदद मिलेगी। विभिन्न संस्थाओं और संबंधित लोगों का एक नेटवर्क तैयार करने का एक शानदार अवसर, जो शायद स्टूडेंट लाइफस इंटर्नशिप या जॉब में भी आपको ना मिले। वर्कशॉप को अटेंड करने के बाद कैंपेन लॉन्च करते ही आप बन जाइएगा एक्शन नेटवर्क फेलो। 🔥
व्यक्तिगत और व्यवसायिक विकास
अपने कंफर्ट ज़ोन से निकलने के शानदार अवसर के साथ-साथ इसके ज़रिये आपको बढ़िया स्किल्स भी सीखने में मदद मिलेगी। विभिन्न संस्थाओं और संबंधित लोगों का एक नेटवर्क तैयार करने का एक शानदार अवसर, जो शायद स्टूडेंट लाइफस इंटर्नशिप या जॉब में भी आपको ना मिले। वर्कशॉप को अटेंड करने के बाद कैंपेन लॉन्च करते ही आप बन जाइएगा एक्शन नेटवर्क फेलो।🔥
इंटरसेक्शनैलिटी की समझ
आप जानिएगा कि कैसे लड़कियों की शिक्षा और जेंडर अन्य मुद्दों जैसे सेक्शुअल एंड रिप्रोडक्टिव राइट्स, सैनिटेशन, कास्ट, क्लास, इम्पलॉयमेंट और इकोनोमिक ग्रोथ पर एक दूसरे के साथ कैसे जुड़े हैं। आप जानिएगा कि इन मुद्दों की समझ विकसित करते हुए कैसे नीति नीर्माताओं से एक्शन की मांग करें।
इंटरसेक्शनैलिटी की समझ
आप जानिएगा कि कैसे लड़कियों की शिक्षा और जेंडर अन्य मुद्दों जैसे सेक्शुअल एंड रिप्रोडक्टिव राइट्स, सैनिटेशन, कास्ट, क्लास, इम्पलॉयमेंट और इकोनोमिक ग्रोथ पर एक दूसरे के साथ कैसे जुड़े हैं। आप जानिएगा कि इन मुद्दों की समझ विकसित करते हुए कैसे नीति नीर्माताओं से एक्शन की मांग करें।
सफलतापूर्वक कैसे डिज़ाइन करें कैंपेन
अपने टारगेट ऑडियंस को सूचित करने, नीतियों का कार्यान्वयन करने और ऑनलाइन से ऑफ़लाइन तक अपना प्रभाव डालने के लिए उपकरण, तकनीक, संसाधन, और फंडिंग तक पहुंच बनाना।
अपने टारगेट ऑडियंस को सूचित करने, नीतियों का कार्यान्वयन करने और ऑनलाइन से ऑफ़लाइन तक अपना प्रभाव डालने के लिए उपकरण, तकनीक, संसाधन, और फंडिंग तक पहुंच बनाना।
एक्शन चैलेंज को आसानी से पूरा करने के लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी:
ग्रांट के लिए योग्य होने और एक्शन नेटवर्क फेलो बनने के लिए कैंपेन लॉन्च करना अनिवार्य है। एक्शन नेटवर्क सोशल मीडिया कैंपेनिंग पर क्यों केंद्रित है, इसके पीछे तर्क यह है कि
अपनी एंट्री को ऐसे बनाएं आकर्षक
नोट: यह ज़रूरी नहीं है कि लड़कियों की शिक्षा से संबंधित सभी मुद्दों को यूनियन मिनिस्टर तक पहुंचाएं। आपका प्लान जितना लोकल होगा, इसका इम्पैक्ट उतना ही अधिक होगा।
अगर आपके पास कोई और सवाल है, तो हमें लिखें action@youthkiawaaz.com पर।