LGBTQIA+ समुदाय के समकक्ष ऐसी कई परेशानियां हैं, जिनको हमारा समाज नज़रंदाज़ करता आ रहा है। कहीं ना कहीं उनके लिए मानव अधिकार सिर्फ एक लेख है। ना सिर्फ उन्हें समाज में बहिष्कार का सामाना करना पड़ता है, बल्कि नौकरियों में कई प्रकार की समस्याओं से वे दो-चार होते हैं। Youth Ki Awaaz के इस प्रभावशाली कदम से हमको सहायता मिलेगी, जो समावेशी वातावरण की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकता है। मैं अपने लेखों से उनकी आवाज़ बनना चाहता हूं, ताकि लोग उन्हें सुनने के साथ-साथ उन्हें जान सकें। समानता, लोगों का पहला धर्म होता है उसके बाद मानवता मगर फिलहाल इस समुदाय के लोगों के लिए समाज ने कुछ भी नही छोड़ा है।
मैं इमरान खान, 'समानता' मेरी प्रथमिकता है। चाहे वह महिलाओं के लिए हो या फिर LGBTQA समुदाय के लिए। मेरा मिशन हिंदी भाषा शिक्षण को सुखद और समृद्ध बनाना है। मुझे अपने गुरुओं, शिक्षकों से बहुत कुछ मिला है और मैं इस पेशे के साथ-साथ छोटे बच्चों को और बड़ों को समानता के साथ जीना सिखाना चाहता हूं। मैं लिखता हूं, ताकि समाज में फैली रूढ़िवादी सोच को बदल सकूं और समाज तक अपना संदेश पहुंचा सकूं। मैं एक नारीवादी हूं, जिसमें समावेशी दृष्टिकोण है। मैं संसार की हर छोटी से बड़ी चीज़ों और प्रकृति के हर आयामों, जैसे जानवर, पंछी, मनुष्य सबकी गरिमा को बरकरार रखना चाहता हूं। मैं कवि गुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर जी से बेहद प्रेरित हूं। मुझे आत्मविश्वास है कि समाज को प्राकृतिक तरीके से सींच पाऊंगा।
मेरी कहानियां पढ़ें
मैं इमरान खान, 'समानता' मेरी प्रथमिकता है। चाहे वह महिलाओं के लिए हो या फिर LGBTQA समुदाय के लिए। मेरा मिशन हिंदी भाषा शिक्षण को सुखद और समृद्ध बनाना है। मुझे अपने गुरुओं, शिक्षकों से बहुत कुछ मिला है और मैं इस पेशे के साथ-साथ छोटे बच्चों को और बड़ों को समानता के साथ जीना सिखाना चाहता हूं। मैं लिखता हूं, ताकि समाज में फैली रूढ़िवादी सोच को बदल सकूं और समाज तक अपना संदेश पहुंचा सकूं। मैं एक नारीवादी हूं, जिसमें समावेशी दृष्टिकोण है। मैं संसार की हर छोटी से बड़ी चीज़ों और प्रकृति के हर आयामों, जैसे जानवर, पंछी, मनुष्य सबकी गरिमा को बरकरार रखना चाहता हूं। मैं कवि गुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर जी से बेहद प्रेरित हूं। मुझे आत्मविश्वास है कि समाज को प्राकृतिक तरीके से सींच पाऊंगा।
LGBTQ+ कम्यूनिटी के साथ होने वाले भेदभावों को कम करने या रोकने के लिए आपके विचार क्या हैं? हमें बताइए कि LGBTQ+ कम्यूनिटी का प्रतिनिधित्व वर्क स्पेस में कैसे बढ़े ताकि समानता की आवाज़ और बुलंद हो सके।
अपनी कहानी लिखेंLGBTQ+ कम्यूनिटी के साथ होने वाले भेदभावों को कम करने या रोकने के लिए आपके विचार क्या हैं? हमें बताइए कि LGBTQ+ कम्यूनिटी का प्रतिनिधित्व वर्क स्पेस में कैसे बढ़े ताकि समानता की आवाज़ और बुलंद हो सके।
अपनी कहानी लिखें