अपने लोकल लीडर को एक खुला खत लिखते हुए बेहतर माहवारी स्वच्छता व्यवस्थाओं की मांग करें और ₹30,000 जीतें!
A #BolDaal writing contest in collaboration with
अपने लोकल लीडर को एक खुला खत लिखते हुए बेहतर माहवारी स्वच्छता व्यवस्थाओं की मांग करें और ₹30,000 जीतें!
A #BolDaal writing contest in collaboration with
भ्रांतियों और अंधविश्वासों की वजह से सालों से माहवारी के दौरान स्वच्छता के उपायों और व्यवहारों की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है। माहवारी लोगों की कार्यक्षमता और सशक्तिकरण पर होने वाली चर्चाओं का अहम हिस्सा है। इन उपायों पर बात नहीं होने के कारण शिक्षा पर भी खासा असर पड़ रहा है। वक्त आ गया है कि हम इन अंधविश्वासों और भ्रांतियों को तोड़ें और जिन्हें माहवारी होती है उन लोगों के लिए अपने लीडर्स से बेहतर नीतियों और व्यवस्थाओं की मांग करें।
हिस्सा लेने के लिए अपने स्थानीय सरकारी प्रतिनिधी (सांसद, सरकारी कर्मचारी, विधायक, अफसर) को एक खत लिखें और उसमें अपनी ओर से माहवारी के दौरान बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं की मांग करें। 10 सर्वश्रेष्ठ खतों को संबंधित प्रतिनिधयों को भेजा जाएगा। 3 सबसे बेहतर खतों को कैश प्राइज़ दिए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार: ₹30,000 | द्वितीय पुरस्कार: ₹15,000 | तृतीय पुरस्कार: ₹5,000
ओपन लेटर कॉन्टेस्ट में नई एंट्री की अवधि अब समाप्त हो चुकी है। आपके द्वारा भेजे गए तमाम लेटर्स की समीक्षा की जा रही है। 9 अप्रैल को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा।
पहला कदम: एक स्थानीय मुद्दा पहचाने जो माहवारी से जुड़ी परेशानियों को उजागर करता है।
दूसरा कदम: एक स्थानीय डिसिजन मेकर को पहचानें जो आपके मुद्दे पर आपके समुदाय में सही कदम उठा सके।.
टिप: डिसिज़न मेकर जितने स्थानीय और मुद्दे से जुड़े होंगे, आपकी मांग पर उतना ही बेहतर कदम उठाया जाएगा।
तीसरा कदम: अपनी चिट्ठी लिखें और अपने लोकल लीडर (डिसिजन मेकर) को संबोधित करते हुए प्रकाशित करें।
ओपन लेटर कॉन्टेस्ट में नई एंट्री की अवधि अब समाप्त हो चुकी है। आपके द्वारा भेजे गए तमाम लेटर्स की समीक्षा की जा रही है। 9 अप्रैल को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा।
सर्वश्रेष्ठ 20 चिट्ठियों को हमारी इंटरनल टीम द्वारा शॉर्टलिस्ट करके निर्णायक मंडली को भेजा जाएगा। निर्णायक मंडली द्वारा चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ चिट्ठियों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भेजा जाएगा। इन 10 चयनित चिट्ठियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन चिट्ठियों के लिए नकद इनाम दिए जाएंगे।
चिट्ठियों की चयन प्रक्रिया में निम्न बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा-
मुद्दे की स्थानीय प्रासंगिकता: वह चिट्ठी जिसमें एक ऐसे स्थानीय मुद्दे की पहचान की गई हो जो बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित करे, उस चिट्ठी के जीतने की संभावना ज़्यादा होगी।
डिसिज़न मेकर तक सही तरीके से बात पहुंचाना: जिस चिट्ठी में सही लोकल लीडर/डिसिज़न मेकर की पहचान की गई हो। ठोस बिंदुओं के ज़रिए डिसिज़न मेकर को समस्या की गंभीरता समझायी गई हो, उस चिट्ठी के जीतने की संभावना हो सकती है।
मौलिकता और रचनात्मकता: जिस चिट्ठी का कंटेट मौलिक हो, जिसमें नए नज़रिए और नए एंगल के साथ क्रिएटिव तरीके से मुद्दे पर बात की गई हो।
सादगी और सरलता: जिस चिट्ठी में घुमा फिराकर नहीं बल्कि साधारण और सरल तरीके से सीधे बात रखी गई हो।
संरचना और विचार की स्पष्टता: जिस चिट्ठी में संक्षिप्त रूप में स्पष्टता के साथ बात लिखी गई हो।
चिट्ठी में कुछ अलग बात हो: चिट्ठी यूनिक नज़रिए के साथ लिखी होनी चाहिए, जिसमें चिट्ठी की संरचना, आंकड़ों का समायोजन रोचक तरीके से किया गया हो, उस चिट्ठी के जीतने की उम्मीद होगी।
आज का भारतीय सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनीतिक परिदृश्य कई समस्याओं से ग्रसित है लेकिन देश में 35 साल से कम उम्र की 65% जनसंख्या होने के कारण इन समस्याओं को सुलझाने की संभावनाएं भी असीम हैं। #BolDaal के ज़रिए Youth Ki Awaaz का मकसद है देश के सबसे रचनात्मक और कुशल युवाओं को एक साथ लाकर महत्वपूर्ण मुद्दों और गंभीर समस्याओं का परस्पर परिचर्चाओं के ज़रिए एक समाधान ढूंढना।
Youth Ki Awaaz पर लॉगिन करके किसी भी जारी चैलेंज में अपनी एंट्री भेजकर उसका हिस्सा बना जा सकता है। हर चैलेंज के अलग दिशानिर्देश और इनाम निर्धारित हैं। Youth Ki Awaaz में लॉगिन करने के लिए, इस लिंक पर जाएं और अपना अकाउंट बनाएं। YKA पर अपना पहला लेख प्रकाशित करने से पहले अपने प्रोफाइल में परिचय जोड़ना ना भूलें।
हर लेख को YKA की कम्युनिटी गाइलाइन को ध्यान में रखते हुए लिखना होगा। आपके द्वारा किसी भी गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर आपकी एंट्री डिस्क्वालिफाइ हो जाएगी। इसके साथ ही YKA ऐसे लेखों को हटाने का भी अधिकार रखता है।
Youth Ki Awaaz पॉलिसी के अनुसार, किसी भी कदाचार/धोखा का पता चलने पर आपका नाम सर्वर में ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। उदाहरण- ऐसा करने पर भविष्य में YKA पर ना तो आपका लेख प्रकाशित हो पाएगा और ना ही आपको किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी। इसलिए हम आपसे निष्पक्ष तरीके से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आग्रह करते हैं।
क्या आपके पास ऐसे सवाल हैं जिनका हमने जवाब नहीं दिया है? अपना मेल यहां भेजे, हम आपको जल्द ही जवाब देंगे।