#BoisLockerRoom: स्कूल प्रशासन की अनदेखी या सामाज में फैली पितृसत्ता
बोलो
इंस्टाग्राम चैट के ज़रिये लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें ब्लैकमेल करने की धमकी देने के साथ ही रेप कल्चर पर एक नई बहस की शुरुआत हुई। साउथ दिल्ली की एक लड़की ने इस चैट के स्क्रीनशॉट को शिकायत के तौर पर पब्लिक कर दिया।
ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से सेक्शुअल हैरसमेंट की खबरें आने लगीं। Youth Ki Awaaz के यूज़र्स ने भी बेबाकी से इस विषय पर रखी है अपनी राय। आप भी आज ही पब्लिश करिए अपनी कहानी या इस विषय पर आपकी राय।