आपके लिए गणतंत्र का मतलब क्या है?
बोलो
2021 के गणतंत्र दिवस के रोज़ संविधान को लागू हुए 71 वर्ष पूरे हो जाएंगे। जब गणतंत्र दिवस के इस जश्न वाले रोज़ पूरा देश खुशियां मना रहा होगा, तब लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों से जुड़े कई सवाल लोगों के ज़हन में उठ रहे होंगे।
CAA प्रोटेस्ट, JNU, जामिया और दिल्ली दंगे के अभी साल भर हुए ही थे कि देश की राजधानी दिल्ली में किसानों का जत्था सर्द मौसम में सड़कों पर डटा है। क्या सरकार किसानों और आम लोगों की बातें सुन रही है?
लेख लिखकर हमें बताइए कि जब हम 72वें गणतंत्र दिवस की दहलीज़ पर खड़े होंगे, तब संविधान में जिन बातों का ज़िक्र है, एक नागरिक के तौर पर, एक राजनेता के तौर पर क्या उन बातों का हम अनुसरण कर रहे हैं?