आपकी कविता का YKA पर पॉडकास्ट
बोलो
बेझिझक पब्लिश करिए कविता और बताइए उस एक पाबंदी के बारे में जो आप पर कभी लगाई गई हो।
चाहे वो स्कूल में लगाई गई कोई पाबंदी हो, परिवार में कोई बंदिशें हों या काम करने की जगह से लेकर कहीं पर भी जब आप पर कोई पाबंदी थोप दी गई हो, उन्हें कविता का रूप देते हुए लिख डालिए। यदि आपकी कविता अच्छी हुई तो YKA पॉडकास्ट में भी उसे शामिल किया जा सकता है।