इस शिक्षक दिवस लिखिए अपने शिक्षक को चिट्ठी
बोलो
कोविड-19 ने देशभर के स्टूडेंट्स को कक्षाओं से दूर कर दिया। एक तरफ जहां डिजिटल एजुकेशन की शुरुआत हुई, वहीं दूसरी ओर कई सारी चीज़ें पूछे छूटती चली गईं। हम सभी के जीवन में शिक्षकों की बड़ी अहम भूमिका होती है, जिनसे खासतौर पर स्कूली शिक्षा के दौरान हर रोज़ हम कुछ ना कुछ सीखते हैं।
लिखने-पढ़ने और सीखने का सिलसिला तो आज भी जारी है मगर हम में से कई सारे स्टूडेंट्स शायद इस वक्त सबसे अधिक अपने शिक्षकों को मिस कर रहे हैं।
आइए इस शिक्षक दिवस खत के ज़रिये अपने शिक्षक से बातचीत का सिलसिला शुरू करते हैं। कोई एक बात जो शायद अब तक झिझक के कारण आपने उनसे नहीं कही है या अगर खत ही उन बातों को कहने का ज़रिया हो सकता है, तो बेझिझक लिख डालिए।