किसान आंदोलन का आज 73वां दिन है और इस दौरान तमाम विवादों के बीच जानी मानी अंतरराष्ट्रीय गायिका रिहाना के ट्वीट ने पूरे भारत में कोहराम मचा दिया। यहां तक कि भारत के विदेश मंत्रालय ने रिहाना का नाम लिए बिना बयान जारी कर कहा,
ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से पहले, हम आग्रह करेंगे कि तथ्यों का पता लगाया जाए और मुद्दों की उचित समझ पैदा की जाए। मशहूर हस्तियों द्वारा सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और टिप्पणियों के प्रलोभन का शिकार होना, ना तो सटीक है और ना ही ज़िम्मेदारीपूर्ण है।
बहरहाल, रिहाना के ट्वीट ने किसान आंदोलन के मामले को वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय तो बना ही दिया है मगर बेहद ज़रूरी है ऐसे मसलों पर आप अपनी बेबाक राय ज़रूर रखें। हमें बताएं कि किसान आंदोलन के संदर्भ में इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है?