कम खर्च में हिमाचल की यात्रा कैसे करें?

By Shrsti  Tiwari

Nov  25, 2022

मनाली के लिए एचआरटीसी रोडवेज बस बुक करें, इससे आपके पैसों की बचत होगी। 

हिडिम्बा देवी मंदिर

हिडिम्बा मंदिर तक चलने की कोशिश करें और पैदल स्थानीय मनाली बाजार का पता लगाएं (इसे ट्रेकिंग मानें)

मणिकरण के लिए बस लें 

अगले दिन मणिकरण के लिए स्थानीय बस लें और प्राकृतिक गर्म झरनों में आराम करें। 

गुरुद्वारे में दोपहर का भोजन करें और अपनी सुविधा के अनुसार दान करना न भूलें।

गुरुद्वारा में खाएं 

किराए के धर्मशाला/अहाते में आराम करें यानि वहाँ आपका खर्च बचेगा। 

होटल नहीं धर्मशाला चुनें 

कितना होगा खर्च?

यात्रा 3-4 दिन लंबी है। बजट 4–5 k अधिकतम प्रति व्यक्ति पड़ेगा। 

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका

पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर