यूपीएससी मुख्य  परीक्षा 2023  में अनिवार्य हिंदी पेपर की तैयारी कैसे करें?

Malabika Dhar

29th July, 2023

पेपर 'ए' यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का पहला पेपर है और यह अनिवार्य भारतीय/क्षेत्रीय भाषा का पेपर है। उत्तर-पूर्वी राज्यों मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी के लिए यह पेपर देना अनिवार्य है। अधिकांश अभ्यर्थी भारतीय भाषा के पेपर के रूप में हिंदी का चयन करते हैं।

भले ही भाषा के पेपर क्वालीफाइंग होते हैं और उनमें प्राप्त अंकों को अंतिम रैंकिंग के लिए नहीं गिना जाता है, फिर भी उनकी तैयारी को पूरी तरह से नजरअंदाज करना सही नहीं।

यूपीएससी मेंस में हिंदी भाषा के पेपर के लिए अध्ययन सामग्री

1. यूनिक पब्लिकेशन द्वारा सामान्य हिंदी पुस्तक 2. पिछले 10 वर्षों के यूपीएससी प्रश्न पत्र

परीक्षा से पहले, देवनागरी लिपि में लिखने का अभ्यास करें (विशेषकर यदि आप हिंदी माध्यम पृष्ठभूमि/हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी नहीं हैं)। निबंध प्रश्नों के लिए, किसी अच्छी निबंध पुस्तक से लगभग 20 निबंध पढ़ें। परीक्षा से पहले लगभग 5 निबंधों का अभ्यास करें। 

यूपीएससी परीक्षा हिंदी की तैयारी कैसे करें

प्रैक्टिस और सूझबूझ जरूरी 

नीतिवचन और व्याकरण पर अंतिम खंड आम तौर पर आसान होता है और आप यहां आसानी से अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि ये वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। संक्षिप्त लेखन प्रश्न को अंत में हल करें क्योंकि इसमें बहुत समय लगता है।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका