एक कुशल UPSC aspirant बनने के लिए जरूरी है ये qualities

Sparsh Choudhary

16 June, 2023

एक कुशल UPSC aspirant बनने के तैयारी में आपको औसतन कुछ तय घंटे या तय सिलेबस के अनुसार एक वक़्त तक पढ़ना , समझना और अलग-अलग स्तर के लिए अलग-अलग किस्म के सवालों की प्रैक्टिस करना, रिविज़न करना, यह सब करने की बुनियादी जरूरत होगी।

आपसे अनुशासन और सब्र दोनों अपेक्षित होगा। आप शैक्षणिक रूप से बहुत अच्छे न हों तो भी अनुशासन के साथ मेहनत करने की क्षमता हो तो आप इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

अनुशासन और सब्र 

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ही अच्छा ख़ासा वक़्त इस में लगाना चाहिए ताकि आप को पता हो कि आखिर किस चीज़ को ज़ोर देकर पढ़ सकते हैं और किस विषय की क्लैरिटी चाहिए और किसकी नहीं।

तैयारी से पहले खुदको दें समय

किस तरह के ज्ञान की अपेक्षा होती है  

यू पी एस सी के नोटिफकेशन में आपको इस परीक्षा में क्या जांचा जाता है, यह सब दिया होता है। जैसे एक नॉन स्पेशलिस्ट किस्म का ज्ञान, बेसिक कॉन्सेप्ट्स, अंग्रेजी और एक अन्य आधिकारिक भाषा का बेसिक ज्ञान और दक्षता।

एप्टीट्यूड और विभिन्न विषयों की जानकारी 

एक सिविल सर्वेंट के तौर पर जिस एप्टीट्यूड की जरूरत होती है, वह एप्टीट्यूड, विविध विषयों की जानकारी, आपके ऑप्शनल विषय में ग्रेजुएट स्तर तक की सिलेबस अनुसार पकड़ आदि। इसलिए उसे जानना जरूरी है।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका