भारतीय मूल के ऋषि सुनक UK पीएम 

By Sahil Raj

  Oct 25 2022

उनका जन्म ब्रिटेन के साउथेंप्टन में एक फार्मासिस्ट माँ और डॉक्टर पिता के यहां हुआ उनके दादा-दादी पंजाब प्रांत भारत में पैदा हुए, जो 1960 के दशक में अपने बच्चों के साथ यूके चले गए थे।

ऋषि की शुरुआती शिक्षा इंग्लैंड के ‘विंचेस्टर’ से हुई इसके बाद  ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक किया और फिर MBA भी। 

सुनक की शिक्षा 

भारतीय मूल और  राजनीतिक सफर 

वे ब्रिटिश संसद में भगवत गीता पर शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति थे। ऋषि सुनक 2015 में पहली बार रिचमंड, यार्कशायर से सांसद बने,

ब्रिटेन के पत्रिकाएं हैं उन्हें ‘डीसी ऋषि’ यानी ‘आकर्षक ऋषि’ कहते थे, मगर उनकी पत्नी की कर स्थिति और दौलत के साथ-साथ कोरोना काल में चर्चित ‘पार्टी गेट ‘ कांड में उनका नाम था। 

 पत्रिका डीसी ऋषि 

लिज ट्रस को हराकर बने PM

बतौर प्रधानमंत्री ट्रस आर्थिक मोर्चे पर विफल रहीं, जिसके कारण उन्होंने 20 अक्टूबर 2022 इस्तीफा दे दिया। और और सुनक ने करीब 200 सांसदों के समर्थन के साथ PM की दावेदारी जीत ली। 

"

प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद सुनक के सामने कई चुनौतियां होंगी, जिसमें आर्थिक संकट, महंगाई का उच्च स्तर पर होना तथा ब्याज दरों में बढ़ोतरी शामिल हैं।

यह स्टोरी पसंद आई?

आपके पास भी है लिखने का मौका

पर और शुरू करें अपने ब्लॉगिंग का सफर