Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: माहवारी स्वच्छता हेतु सहयोग

सेवा में,

पाषर्द, श्रीमान चेतन चौहान जी,

               कुमारबाड़ा , आदर्श ग्राम , ऋषिकेश,

               देहरादून, उत्तराखंड- 249201

 

विषय – माहवारी स्वच्छता हेतु सहयोग

महोदय,

निवेदन है कि हमारे मौहल्ले में कई महिलाएं और बालिकायें सैनिटरी पैड मंहगे होने के कारण अभी भी गंदे कपड़ो का इस्तेमाल करती है। जिस कारण उनको कई बीमारियों का ख़तरा होता है। और वह अपनी साफ सफाई का भी ख्याल नही रखती है। एक कपड़े को कई बार इस्तेमाल करती है।इसलिए महोदय मैं चाहती हूँ कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोहल्ले की जागरूकता हेतु माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता कैम्प लगवाए तथा इस एरिया की महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए सस्ते पैड उपलब्ध कराएं। यह मेरी आप से प्राथर्ना है। की आप मेरी समस्या का समाधान करेगे।

धन्यवाद।

नाम – खुशबू चौहान

कक्षा – 8 वी

पिता – श्री सरल चौहान

पता – कुमारबाड़ा, आदर्श ग्राम, ऋषिकेश, उत्तराखंड

 

 

Exit mobile version