Site icon Youth Ki Awaaz

#periodपाठ एक और कदम महिलाओं के लिए

https://antibacterialdustbin#period पाठ//.www.com

सेवा में,

अभिलाषा गुप्ता नंदी
मेयर नगर निगम,(प्रयागराज)

दिनांक :22-01-2020

विषय: विषय क्षेत्र में सेनेटरी नैपकिन के लिए एंटीबैक्टीरियल डस्टबिन के विषय में।

मान्यवर,

दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे क्षेत्र में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। हमारे क्षेत्र में फैली हुई गंदगी का सबसे अहम कारण है सेनेटरी पैड्स। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सैनिटरी पैड्स हमें आम कचरे के डब्बे में नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि ऐसा करना पर्यावरण को एक गंभीर चुनौती देने जैसा होगा।
इसलिए मेरी आपसे विनती है कि आप हमारे क्षेत्र में आम कचरे के डिब्बे के साथ एक एंटीबैक्टीरियल डस्टबिन भी रखवाए ताकि सेनेटरी पैड से पनपने वाले जीवाणु उस एंटीबैक्टीरियल  बिन के अंदर ही मर जाए। एंटीबैक्टीरियल सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल बिन हमारे क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी ह। इस डिस्पोजल बिन की वजह से बहुत सारी बीमारियां और जीवाणु किस एंटीबैक्टीरियल बिन में ही मर जाएंगे
अंत :आप से नर्म निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में जल्द से जल्द या एंटीबैक्टीरियल बिन रखवाया जाए।
धन्यवाद

Exit mobile version