Site icon Youth Ki Awaaz

2018 में YKA पर बेझिझक अपनी आवाज़ उठाने वाले 21 हिंदी राइटर्स

ये  सवाल कई बार किया जाता है कि Youth Ki Awaaz क्या है? इस सवाल का जवाब हर बार यही होता है कि हर वो आवाज़, हर वो इंसान अपनी आवाज़ या अपनी लेखनी के साथ उठ खड़ा होता है हर उस मुद्दे के लिए जिससे उसे फर्क पड़े वही Youth Ki Awaaz है। आपने लगातार बिना झिझके उन मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखी है जो मायने रखता है देश के वर्तमान और भविष्य के लिए। आप Youth Ki Awaaz हैं। आप जैसे हज़ारों यूज़र्स से ही हमें दिन-रात भरोसा है कि एक बेहतर समाज की कल्पना में इस देश का युवा हर कदम प्रयासरत है।

Youth Ki Awaaz साल 2019 में आपकी अभूतपूर्व सफलता की कामना करता है और हम लेकर आएं हैं साल 2018 के उन यूज़र्स को आपके सामने जिन्होंने भरोसा किया अपने हक पर, अपने विचारों पर, लिखने की ताकत पर, डटकर अपनी आवाज़ उठाने में-

1) अनुपमा सिंह

बेटी को राधा बनाने वाले पेरेंट्स उसका बड़े होकर किसी कृष्ण से प्रेम नहीं स्वीकारते

असल जीवन में राधा बनती लड़कियों को हमारा समाज कुंठित नज़रों से देखता है।


अनुपमा सिंह को YKA पर फॉलो करें।

2) चंद्रकांत शुक्ला

इंजीनियर से संन्यासी बने दिशांत के मां-बाप की ISKCON से गुहार, हमें हमारा बेटा लौटा दो

“आज मुझे यह महसूस हुआ कि पिता बनना आसान नहीं होता।”


चंद्रकांत शुक्ला को YKA पर फॉलो करें

3) दीपक भास्कर

“मेरा पति मेरा गर्भपात कराना चाहता था ताकि उसे यौन संबंध बनाने में दिक्कत ना हो”

चाय बनाने वाले बर्तन से मेरे सर पर तब तक मारा गया जब तक वो लगभग टूट ना गया और उनका निशाना मेरे पेट में पल रहा उनका बच्चा था।

दीपक भास्कर को YKA पर फॉलो करें

4) अन्सर मंसूरी

“आज मैं एक ज़िम्मेदार आस्तिक मुसलमान होने के नाते शर्मसार हूं”

आज मैं एक ज़िम्मेदार आस्तिक मुसलमान होने के नाते शर्मसार हूं, मेरा दिल बैठा जा रहा है और मुझे डर

अन्सर मंसूरी को YKA पर फॉलो करें

5) मनीष पांडे

“आज के भारत में आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं हो सकता”

गरीबी के अतिरिक्त ऐसी कई समस्याएं हैं जिससे एक इन्सान को सिर्फ इसलिए गुज़रना पड़ता है क्योंकि वो दलित है।

मनीष पांडे को YKA पर फॉलो करें

6) विशाल कुमार सिंह

“सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानसेवक को लोकतांत्रिक आवाज़ों से डर क्यों लगता है?”

एक लोकतंत्र के लिए ये कहां तक उचित है कि लोकतान्त्रिक मूल्यों से ही समझौता किया जाए?

विशाल कुमार सिंह को YKA पर फॉलो करें

7) राज धीरज शर्मा

“19 करोड़ भूखे लोगों के देश में 2989 करोड़ की प्रतिमा कितनी ज़रूरी है?”

गरीबों को आज भी दो वक्त की रोटी के जुगाड़ की फिक्र होती है।

राज धीरज शर्मा को फॉलो करें

8) जगीशा अरोड़ा

“मैं आज तक अपने घर नहीं जा पाई क्योंकि मैंने दूसरी जाति के लड़के से शादी की”

आज हमारी शादी को 1 महीने से ज़्यादा हो गया लेकिन आज भी हम अपने घर नहीं जा पाए

जगीशा अरोड़ा को YKA पर फॉलो करें

9) भावेष त्रिवेदी

मस्जिद में महिलाओं का प्रवेश निषेध क्यों है?

ईद भाईचारा, प्रेम, उल्लास एवं खुदा को और करीब से देखने, महसूस एवं इबादत करने का दिन होता है। पिछली

भावेष त्रिवेदी को YKA पर फॉलो करें

10) आशीष धुर्वे

भैय्या की मौत के बाद समझ आया कि जातिवाद का ज़हर समाज के कण-कण में है

तो आइए सफाई कामगारों, मेहतरों से प्यार करें, उन्हें सम्मान दें, गले लगाएं, उन्हें उनका वाजिब हक दिलाएं।

आशीष धुर्वे को YKA पर फॉलो करें

11) राघवेंद्र शिखरानी

धड़क रिव्यू: सैराट को भूलकर मूवी देखने जाइए, जाह्ववी और ईशान आपका दिल जीत लेंगे

सैराट को धड़क बनाने के लिए जितने भी प्रयोग किये गए वो शायद सफल नहीं हो पाए।

राघवेंद्र को YKA पर फॉलो करें

12) शेषनाथ वर्नवाल

मैंने धर्म की बुराइयों पर लिखना क्यों और कैसे शुरू किया

धर्म, जाति, कुरीति, अंधश्रद्धा आदि पर समाज में बहस नहीं होने से कट्टरता और मूढ़ता और भी बढ़ती है।

शेषनाथ को YKA पर फॉलो करें

13) सिद्धार्थ शंकर

“मैं भी चाहता हूं आरक्षण ना रहे लेकिन पहले हिंदुस्तान से जाति व्यवस्था खत्म हो”

“वो देश जहां लोग अभी भी जनेऊ से जकड़े पड़े हैं वहां आरक्षण के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।”

सिद्धार्थ शंकर को YKA पर फॉलो करें

14) राजू मुर्मू

“कैंसर: जिस बीमारी ने पत्नी के रूप में मेरा सब कुछ छीन लिया”

वो कहती कि सब ठीक हो जायेगा, मैं कहता “इतनी आसानी से तुम्हें जाने नहीं दूंगा।”

राजू मुर्मू को YKA पर फॉलो करें

15) रचना प्रियदर्शिनी

#MeToo: “आज मैं बोल रही हूं, आप भी बोलिए ताकि एक और लड़की को हिम्मत मिल सके”

आपकी एक चुप्पी आगे कई और की ज़िन्दगी को नर्क बना सकती है।

रचना प्रियदर्शिनी को YKA पर फॉलो करें

16) अभीषेक अज़ीमाबादी

देश के महान अदाकार नसीरुद्दीन शाह को देशद्रोही बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है

यही कुनबा है जो कठुआ में 8 साल की बच्ची के बलात्कारियों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालता है।

अभीषेक अज़ीमाबादी को YKA पर फॉलो करें

17) हरबंश सिंह सिधु

“मेरी डिप्रेशन को समझे बिना लोग मुझे पागल बुलाने लगे थे”

“लोगों ने हमारे घर आना बंद कर दिया था और मैंने किसी सार्वजनिक जगह पर जाना।”

हरबंश सिंह सिधु को YKA पर फॉलो करें

18) सौम्या ज्योत्सना

क्यों होती हैं मॉब लिचिंग जैसी घटनाएं, इसे कैसे रोका जा सकता है

अफवाहों को बेवजह तुल न दें।


सौम्या ज्योत्सना को YKA पर फॉलो करें

19) राजीव चौधरी

“गले मिलना पूरी दुनिया में प्रेम का प्रतीक है पर भारत में अश्लीलता का”

दरअसल गले लगने को अभी भी हमारे यहां कई जगह बेशर्मी का प्रदर्शन समझा जाता है।


राजीव चौधरी को YKA पर फॉलो करें

20) अदनान हामिद

भारत के मुसलमान क्या चाहते हैं मस्जिद या शिक्षा

“मुस्लिम आबादी आधुनिक शिक्षा में पिछड़ रही है।”


अदनान हामिद को YKA पर फॉलो करें

21) प्रशांत प्रत्युष

सोनिया गांधी को विधवा कहने वाली यह कैसी राजनीति?

सोशल मीडिया पर ये चीज़ें बहस का मुद्दा नहीं बन पाती।


प्रशांत प्रत्युष को YKA पर फॉलो करें

Exit mobile version